Bigg Boss 13 Episode 83 Sneak Peek 03 | 23 Jan 2020: आज के एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) कप्तानी टास्क के संचालक बनेंगे. हालांकि वह अपना काम सही से न कर के गलत फैसला लेते हैं. इससे बिग बॉस विशाल को सज़ा देते हैं. सज़ा के मुताबिक, विशाल इम्यूनिटी टास्क में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.